108 कलश स्थापन के साथ नौ दिवसीय राम कथा का हुआ शुभारंभ

रवि सेन
चांडिल : चांडिल प्रखंड क्षेत्र के सिंगती में श्री श्री रामचरित मानस नवान्ह पारायण समिति पुरनाड़ी बाबा समिति के तत्वाधान में मंगलबार को सिंगाती तालाव से 108 कलश स्थापन के साथ नौ दिवसीय स्वर्णजलि श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ. राम कथा 26 फरबरी से प्रारंभ होकर पांच मार्च तक चलेगी. जिसमें मुख्य अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचिका वृंदावनवासी साध्वी भाग्यश्री देवी जी के मुखार बिन्दो श्रवण करेंगे.जयदेव साव ने बताया कि विश्व कल्याण एवं विश्व शांति के लिए श्री श्री राम चरित्र मानस समिति सिंगाती की ओर से श्री श्री108 पुरनाडीह बाबा मंदिर प्रांगण में नौ दिन व्यापी दोपहर दो बजे से मध्य रात्रि तक एवं अंतिम दिन सुबह को श्री राम राजा का आयोजन होगा तथा जागरण रात्रि होगी.उन्होंने कहा कि इस अनुष्ठान में राम सीता को आपके हाथों में मालादान होगी. इस अबसर पर हिकीम चंद्र महतो, जुरू पोद्दार, सामु पोद्दार, समेत सैकड़ो महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे.

Share this News...