ज़िले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कल से

जमशेदपुर : राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी नागरिकों एवं मतदाताओं के लिए विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य 2 सितंबर से शुरु होगा. अनिबंधित योग्य नागरिक जिनकी आयु 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष या उससे अधिक है, को मतदाता सूची में निबंधन हेतु दिनांक 1 जनवरी, 2019 को अहर्ता तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.

विशेष कैंप का आयोजन 8 और 15 सितंबर (रविवार) सभी मतदान केंद्रों में किया जाएगा. वहीं 2 से 17 सितंबर तक मतदाता सूची में त्रुटियों के संबंध में मतदाता अपना दावा एवं आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. 27 सितंबर तक मतदाताओं द्वारा किए गए दावे एवं आपत्तियों का निष्पादन कर दिया जाएगा. मतदाता सूची में नाम निबंधित कराने हेतु प्रपत्र 6, नाम विलोपन के लिए प्रपत्र 7, नाम शुद्ध कराने के लिए प्रपत्र 8 तथा नाम स्थानांतरित कराने के लिए प्रपत्र 8 क में आवेदन किए जा सकते हैं. उपरोक्त सभी प्रपत्र नि:शुल्क, अपने संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है.

Share this News...