हो भाषा शिक्षकों की बहाली के बाद मानदेय नही,बढ़ी परेशानी

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत सरकारी उच्च विद्यालय में हो भाषा के शिक्षकों का बहाली 2019 के अगस्त माह में हुई थी तब से शिक्षक नियमित रूप से विद्यालयों में अपना योगदान दे रहे हैं मगर छह माह बीत जाने के बाद भी शिक्षकों को कोई मानदेय नहीं मिल पाया है इससे शिक्षकों के घरों में खाने-पीने तक को मोहताज हो रहे हैं और विद्यालय जाने आने के लिए भी परेशानियां हो रही है आज हो भाषा शिक्षकों की टीम उप विकास आयुक्त से मुलाकात कर अपनी समस्या को बताई एवं 6 मार्च को सभी शिक्षक क्षेत्र की पहली महिला संसद से अपनी समस्या को बताएंगे विकास आयुक्त मिलने के लिए शिक्षक पांडूराम हाईबुरू , चंद्रावती बिरूवा,गोनो हेस्सा, दामोदर हेंब्रम , रायमुनि बारी , सोमवारी पूर्ति, सोमवारी कोन्डाकेल , जेमा हाईबुरू , सोनी बोदरा , हरिचरण बोदरा , राखी हेंब्रम , जयमिला सिंकु, छोटी सबैयां , पूनम पूर्ति, बामाई बिरूली , लिट्टे गागराई , नीतिमा बांकिरा ,इत्यादि काफी संख्या में शिक्षक पहुंचे हुए थे

Share this News...