शौचालय खोटाले में जेल में बंद मुखिया के पति के खिलाफ ग्रामीण एसपी से धोखाधड़ी करने की शिकायत

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना अंतर्गत पोखरिया गांव निवासी रंजन दास ने पोटका की मुखिया रुकमणी देवी के पति सोमाय मुर्मू के खिलाफ ग्रामीण एसपी पियुष पांडेय से धोखाधड़ी की शिकायत की है. रंजन ने सोमाय पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए बताया कि उसने दिसंबर माह में सोमाय मुर्मू से एक बोलेरो कार संख्या जेएच05 बीपी 8722 खरीदी थी. कार खरीदते समय सोमाय मुर्मू को 2.90 लाख रुपये नगद भुगतान भी किया. कार लोन पर है. कार की खरीददारी करते समय उसका 20 किस्त बाकि था.
6 जनवरी 2020 को एक एकरारनामा बना जिसमें यह बात हुई कि बची हुई कस्त में 8 किस्तो का भुगतान वह करेगा. पर न तो उसने अभी तक किसी तरह की किस्त जमा कि है और न ही फोन उठा रहा है. रंजन ने बताया कि जब भी वह सोमाय को फोन करता है तो वह फोन नहीं उठाता, दुसरे नंबर से फोन करने पर आवाज सुन कर फोन काट देता है. ज्ञात हो कि सोमाय मुर्मू की पत्नी रुकमिणी देवी का नाम पोटका की मुखिया रहते हुए शौचालय घोटाला करने में आया था. फिलहाल वह जेल में बंद है.

Share this News...