ले बेटा …

 

ले बेटा

किरिश का गाना सुनेगा…

इन दो पंक्तियों को पढ़ने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान तैर गई होगी।

जमशेदपुर के बागबेड़ा का धूम, असली नाम कुछ और इन दिनों सोशल मीडिया का सरताज बना हुआ है।

कूड़ा बिनने का काम करने और मरा हुआ कुत्ता फेंकने से लेकर हर काम करने वाला धूम नई सनसनी है।

जाए हुए साल में, न्यू ईयर में जब चंद घंटे ही बचे हैं, धूम ने धूम मचा दिया है।

उसके वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहे हैं कि मेटा खुद अचरज में है।

करोड़ों व्यूज उसे मिल चुके हैं।

उसके वीडियो बना कर लोग लाखों कमा चुके हैं। जिनके ब्लॉग्स बंद पड़े थे, उनके ब्लॉग्स धूम के वीडियो से जिंदा हो गए!

आपने उसकी फटी पुरानी कमीज पतलून से लेकर चकाचक कमीज और पतलून भी देखी होगी।

उसकी आवाज ठीक है और तरन्नुम में जाता भी है। ना सिर्फ गाता है बल्कि झूमता भी है। दिल ना दिया ही उसका मोस्ट viewd और लाइकिंग के मामले में अव्वल है।

वह बांग्ला में भी गाता है और बढ़िया गाता है।

उसने दिल ना दिया में एक चीज जोड़ कर उसे ज्यादा आकर्षक बना दिया है: ले बेटा..!

वह तमाम लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला एक कैरेक्टर बन चुका है।

कहां बागबेड़ा की गलियों में कूड़ा बिनने वाला लड़का और कहां लोग उसे नहाने के लिए पैसे देने को तैयार!

उसे हजारों का सूट दिया गया, पहनाया गया, लेकिन धूम तो धूम है। रात भर सूट में और भोर होते ही कूड़ा बिनने का काम चालू!!

बागबेड़ा जैसे छोटे इलाके के इस लड़के की चर्चा इंटरनेट की दुनिया में गजब है।

2026 में वह क्या करेगा, ये देखना होगा।

सोशल मीडिया के इस जमाने में कूड़ा बिनने वाला लड़का धूम बन सकता है तो कुछ भी हो सकता है।

धूम का जीवन संवर जाए, वह और ज्यादा इज्जत की जिंदगी जिए, यही कामना है।

Share this News...