टाटा स्टील के अवकाश प्राप्त अधिकारी आर एन शर्मा का 101 वर्ष की उम्र में निधन,आज अंतिम संस्कार

टाटा स्टील के अवकाश प्राप्त वरीय अधिकारी आर् एन शर्मा का आज सुबह 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया पूर्वाहन 11:00 बाजे पार्वती घाट बिष्टुपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.Pancrease पैन क्रियाज में एक माह पहले ही कैंसर पता चला. उसके बाद tmh में उनका इलाज चल रहा था कल रात डॉक्टर ने उनकी स्थिति को अत्यंत गंभीर देखते हुए उन्हें घर ले जाने की सलाह दी और आज सुबह उनका निधन हो गया. COAL INDIA के Chairman, टिनप्लेट कंपनी के प्रबंध निदेशक और एमटीएमएच के अध्यक्ष रह चुके थे.
इस उम्र में भी हाल के सालों तक काफी सक्रिय रहते थे.वह कोल इंडिया में भी वरीय अधिकारी के पद पर अपना योगदान दे चुके थे.उसके बाद उन्होंने टाटा स्टील ज्वाइन की. अवकाश ग्रहण करने के बाद भी टाटा स्टील में लंबे समय तक सलाहकार के रूप में जुड़े रहे. विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से भी काफी सक्रिय रूप से जुड़े थे. कैंसर सोसायटी के अध्यक्ष रह चुके हैं.
मिली जानकारी के अनुसार यह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और टीएमएच में इलाजरत थे एक दिन पहले ही उन्हें घर लाया गया था और आज सुबह 5:00 बजे परलोक सिधार गए.

Share this News...