मंत्री व विधायकों का नागरिक अभिनन्दन करेगी झामुमो जिला समिति

रामगोपाल जेना
चाईबासा।
झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति द्वारा राज्य मंत्रीमंडल में शामिल कोल्हान प्रमंडल से पार्टी के मंत्री गण चम्पाई सोरेन, जोबा माझी, और मिथिलेश कुमार ठाकुर तथा पार्टी के सभी विधायक गणों का सामूहिक रूप से नागरिक अभिनंदन किया जाएगा इस मौके पर जिला में विभिन्न राजनीतिक दलों तथा सामाजिक संगठनों से जुड़े कई बड़े चेहरे झामुमो में शामिल होंगे । इसके लिए जल्द ही जिला मुख्यालय चाईबासा में अभिनंदन सह मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । परिसदन भवन चाईबासा में जिला उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार राय के अध्यक्षता में हुई जिला कार्यसमिति की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया है । जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर महतो के निलम्बन के पश्चात जिला अध्यक्ष पद को विगत लगभग सात माह से खाली रखा गया है इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर केन्द्रीय नेतृत्व से यथाशीघ्र उचित निर्णय लेने का आग्रह करने का निर्णय लिया गया है । ज्ञातव्य है कि पूर्व में दिनांक ०३ जुलाई २०१९ को रविन्द्र भवन चाईबासा में हुई जिला समिति की विस्तारित बैठक में प्रस्ताव पारित कर भुवनेश्वर महतो के निलम्बन को वापस लेने के लिए जिला समिति द्वारा केन्द्रीय नेतृत्व को लिखित आग्रह किया जा चुका है जिस पर फैसला लंबित है । विगत विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी का अनुशासन भंग करने के आरोप में जिला समिति द्वारा कई लोगों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनके विरुद्ध निष्कासन की कार्रवाई की गई है । उनमें से कुछ लोगों ने क्षमायाचना के साथ घर वापसी के लिए जिला समिति को लिखित आवेदन दिया है । उन आवेदनों पर विचार के लिए केन्द्रीय नेतृत्व को अग्रसारित करने का निर्णय लिया गया है ताकि ऐसे मामलों पर जिला समिति को केन्द्रीय नेतृत्व का उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो सके । आगामी अप्रैल माह में चक्रधरपुर होने वाले नगर पर्षद चुनाव तथा चाईबासा में चाईबासा नगर पर्षद चेयरमैन के लिए संभावित उपचुनाव पर भी विशेष चर्चा किया गया और दोनों नगर पर्षद क्षेत्र को पूरी तरह से झामुमो के कब्जे में लाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को हर तरह से तैयार रहने को कहा गया । बैठक में मार्च माह में सभी प्रखंडों में बैठकें आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया है । बैठक में मुख्य रूप से , भुवनेश्वर महतो, जिला सचिव सोनाराम देवगम, मो० अकिल, मोनिका बोयपाई, अभिषेक सिंकू, प्रेम मुंडरी, वृंदावन गोप, सुनील कुमार सिरका, राजकिशोर बोयपाई , राहुल तिवारी, जवाहर बोयपाई, सोमनाथ चातर, पद्मकेश दुबे, अरुण ठाकुर आदि उपस्थित थे ।

Share this News...