पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा बंधुआ–कोडरमा–धनबाद रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

 

धनबाद:

पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने आज बंधुआ–कोडरमा–धनबाद रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों, पुल–पुलियों, ओएचई (OHE) प्रणाली, पथ-रचना तथा ट्रैक की संरक्षा एवं मजबूती का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान ट्रेन की गति जब 150 किमी/घंटा तक पहुँची, तब भी “ग्लास में पानी पूर्णत: स्थिर रहा” — यह धनबाद मंडल की उत्कृष्ट ट्रैक संरचना, सुदृढ़ पथ-रक्षण व्यवस्था तथा अत्याधुनिक रेलवे अवसंरचना की उच्च गुणवत्ता का स्पष्ट प्रमाण है। बेहतर सवारी गुणवत्ता धनबाद मंडल द्वारा अपनाई गई उन्नत प्रक्रियाओं, सतत रखरखाव प्रबंधन तथा संरक्षा-उन्मुख कार्यप्रणाली का परिणाम है। निरीक्षण उपरांत महाप्रबंधक द्वारा संबंधित अधिकारियों को रेलखंड की संरक्षा, विश्वसनीयता एवं यात्री सुविधा को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । इस अवसर पर धनबाद मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित कुमार, मुख्यालय तथा मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Share this News...