जमशेदपुर : सामाजिक संस्था ‘टीम संघर्षÓ के सदस्य तथा एमटीएमएच के प्रशासक अमिताभ चटर्जी ने आज मानव धर्म का पालन करते हुए कोविड के तहत प्लाज्मा रक्तदान किया. टीम संघर्ष परिवार ने एमटीएमएच अस्पताल पहुंचकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता देते हुए अपने संग जमशेदपुर ब्लड बैंक परिसर लाकर भव्य स्वागत के साथ इस प्लाज्मा रक्तदान प्रक्रिया को पूर्ण किया. उनके द्वारा किया गया इस कार्य में अभीतक उन्होंने 37 बार स्वैच्छिक रक्तदान के साथ-साथ, चार बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स एवं आज कोविड के तहत पहला प्लाज्मा रक्तदान किया. इस दौरान श्री चटर्जी को जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं टीम संघर्ष परिवार की ओर से मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र, फैशनेबल फैमिली पैक मास्क एवं सैनिटाइजर प्रदान किया गया. इस दौरान डा. रीता सिंह, डा. निर्जला, जमशेदपुर ब्लड बैंक के जीएम संजय चौधरी, मनोज कुमार महतो, टीम संघर्ष परिवार की अल्पना भट्टाचार्य, अरिजीत सरकार, किशोर साहू, कुमारेश हाजरा, भास्कर कुंडू, रंजीत सिंह, विनोद कुमार रिकी एवं अजीत कुमार भगत मौजूद थे.