टाटा स्टील ने किया नौ इलेक्ट्रिक कार टिगोर ईवी लांच कंपनी 2022 तक करेगी 40 टिगोर ईवी का बैच तैयार टाटा स्टील पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कर रही काम

जमशेदपुर, 8 नवम्बर(रिपोर्टर): टाटा स्टील ने टाटा मोटर्स के सहयोग से नौ इलेक्ट्रिक कार टिगोर ईवी लांच किया. टाटा स्टील पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए वित्तीय वर्ष 2022 तक 40 टिगोर इलेक्ट्रिकल वेहिकल्स का बैच तैयार करेगी.
शुक्रवार की सुबह चमरिया गेस्ट हाउस के पास टाटा स्टील ने टाटा मोटर्स के सहयोग से नौ टिगोर ईवी इलेक्ट्रिक कार को लांच किया. टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसीडेंट सेफ्टी संजीव पॉल, टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस एंड कॉरपोरेट स्ट्रेटजी अध्यक्ष शैलेश चंद्रा व टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर चाणक्या चौधरी ने कहा कि इलेक्ट्रिक कार टाटा स्टील की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे पहल को दर्शाता है. टाटा मोटर्स के सहयोग से इस दिशा में पहल की जा रही है. इलेक्ट्रिक कार के लिए टाटा मोटर्स से जुड़ाव होने से खुश हैं. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्लास्टिक कचरे से बनी सड़कें, नो सिंगल यूज प्लास्टिक, अपशिष्ट प्रबंधन, जैव विविधता प्रयास को शामिल किया. टाटा स्टील पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रतिबद्ध है. कंपनी के वाइस प्रेसीडेंंट सेफ्टी संजीव पॉल ने कहा कि हम भविष्य के लिए बच्चों को सुरक्षित पर्यावरण देना चाहते हैं, इसके लिए इलेक्ट्रिक कार एक पहल है. इससे कार्बन उत्सर्जन और ध्वनि प्रदूषण में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन से पर्यावरण संरक्षण में सहयोग मिलेगा. आने वाले में इलेक्ट्रिक कार का सार्वजनिक आवागमन में उपयोग किया जाएगा. जल्द ही हम सार्वजनिक आवागमन में इलेक्ट्रिक कारों का इस्तेमाल करेंगे. इस मौके कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसीउेंट सेफ्टी संजीव पॉल, टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, टाटा मोटर्स के प्लांंट हेड विशाल बादशाह, टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा समेत टाटा स्टील के अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Share this News...