जिला शिक्षा अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम के अनुसार वर्ष 1982 1983 1984 1986 1987 1988 तथा अनुकंपा के आधार पर नियुक्त शिक्षकों को उनकी नियुक्ति तिथि ग्रेड-1 की वरीयता प्रदान किया गया

माननीय उच्च न्यायालय झारखंड रांची द्वारा पारित निर्देश के आलोक में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा निर्गत संकल्प संख्या 1145 दिनांक 18 7 2019 तथा जिला शिक्षा अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम के ज्ञापांक 1963 दिनांक 14 10 2019 के अनुसार वर्ष 1982 1983 1984 1986 1987 1988 तथा अनुकंपा के आधार पर नियुक्त शिक्षकों को उनकी नियुक्ति तिथि ग्रेड-1 की वरीयता प्रदान किया गया है। उक्त संकल्प के पृष्ठ संख्या 10 में कंडिका 7/ख/v के अनुसार वरीयता सूची तैयार कर स्थापना की बैठक में पारित कर वेतन निर्धारण किया जाना है, जो अभी तक नहीं हुआ है। इस संबंध में आज दिनांक 17 2 2020 को अनुकंपा शिक्षकों द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर अर्चना कुमारी, विभारानी झा, अरुणा देवी, जितेंद्र कुमार, रमेश प्रसाद वर्मा, पीयूष कांति मल्लिक, आदित्य कुमार प्रमाणिक, तापस कुमार गिरी, सावित्री कुमारी सिंह, अभिजीत कुमार, अंजन कुमार महतो, देवाशीष सोरेन, सुब्रतो मलिक, महेंद्र कुमार सोरेन, स्वपन कुमार दास, रोहित कुमार सिन्हा, दिनेश कुमार साहू, देवव्रत सीट,विकास रंजन कामिला, विष्णु पद रजक, कनक कांति  महतो एवं  पुलक मंडल  उपस्थित थे।

Share this News...