*गोइलकेरा : 3 घंटे में 55 यूनिट रक्त संग्रह* *पहली बार आयोजित शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा* *नियमित रक्तदान से नहीं रहता हर्ट अटैक का खतरा : डॉ मनोज

रामगोपाल जेना
_गोइलकेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दोपहर डेढ़ बजे शुरू हुए शिविर में केवल तीन घंटे के भीतर 55 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। युवाओं ने इसमें उत्साहित होकर हिस्सा लिया। पहली बार रक्तदान करने वाले 90 फीसदी डोनर थे। दुर्लभ रक्त समूह ओ निगेटिव के एक डोनर ने भी रक्तदान किया। रिम्स रांची के चिकित्सक डॉ मनोज कोड़ाह मुख अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने फीता काटकर शिविर का विधिवत उदघाटन किया। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हर्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है। रक्तदान करने के अनेक फायदे हैं। रक्त का विकल्प रक्त ही है। इसलिए यह महादान कहलाता है। जूनियर ड्राइवर एकता संघ द्वारा आयोजित शिविर में महिलाओं की भी भागीदारी रही। बबीता शर्मा शिविर में पहली डोनर रहीं। चाईबासा ब्लड बैंक द्वारा रक्त संग्रह किया गया। लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार, भारती प्रजापति और स्टाफ नर्स चिलगी माई पूर्ति ने योगदान दिया। मौके पर संघ के अध्यक्ष राजू कुम्हार, जयपाल सामड, विशाल दराई, सोनू नायक, आलोक रंजन सिंह, रविंद्र गुप्ता, मुखिया केदार नाथ नायक, सुधीर मिश्रा, राजकुमार सिन्हा, सुनील गुप्ता, बालेश्वर दराई, दुर्गा मल्लिक, सुखदेव लकड़ा आदि उपस्थित थे।_

Share this News...