गठबंधन टूटने के सवाल पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा- भाजपा के जवाब का है इंतजार

रांची ,12 नवंबर (ईएमएस) : झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा-आजसू गठबंधन में आ रही टूट की खबरों पर मंगलवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि अभी संभावनाएं खत्म नहीं हुई है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के जवाब का इंतजार किया जा रहा है। सुदेश ने कहा कि गठबंधन के तहत शुरुआती बातचीत से ही हमने उन विधानसभा सीटों की सूची भाजपा नेतृत्व को सौंपी थी, जिसपर हमारे कार्यकर्ता पिछले पांच साल से मेहनत करते आ रहे थे। सुदेश महतो पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान ये बातें कही।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के सामने आजसू प्रत्याशी को उतारने पर सुदेश महतो ने कहा कि राज्य के लोगों के सपने को पूरा करने के लिए हमने कुछ विषयों को भाजपा नेतृत्व के सामने रखा था। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व से हमने अपने राजनीतिक आधार क्षेत्र में सेवा करने का मौका मांगा है। लक्ष्मण गिलुवा और चार अन्य सीटों पर प्रत्याशी उतारने को लेकर कहा कि गठबंधन के अंदर सीट शेयङ्क्षरग को लेकर बातचीत जारी है। दोनों पार्टियों की ओर से पहली सूची जारी हुई है। हमने जो पहली सूची जारी की है, इन सीटों पर हमारी पार्टी ने पहले से चुनाव लडऩे की बात कही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव प्रभारी के साथ बैठक में चर्चा हुई थी कि मजबूती को आधार बनाकर चुनाव लड़ा जाएगा। इस आधार पर बनाई गई सूची मैंने भाजपा को दी थी। इस सूची में शामिल विधानसभा सीटों पर आजसू के कार्यकर्ता लगातार पिछले पांच साल से काम कर रहे हैं।

चार सीट जहां भाजपा और आजसू दोनों ने उतारे प्रत्याशी
सीट आजसू प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी
मांडू तिवारी महतो जय प्रकाश भाई पटेल
ङ्क्षसदरी सदानंद महतो इंद्रजीत महतो
चक्रधरपुर रामलाल मुंडा लक्ष्मण गिलुवा
सिमरिया मनोज चंद्रा किशुन कुमार दास

इन आठ सीटों पर भी आजसू ने उतारे प्रत्याशी
सीट प्रत्याशी
सिल्ली सुदेश महतो
रामगढ़ सुनीता चौधरी
लोहरदगा नीरू शांति भगत
हुसैनाबाद शिवपूजन मेहता
गोमिया लंबोदर महतो
बड़कागांव रोशनलाल चौधरी
चंदनक्यारी उमाशंकर रजक
जुगसलाई रामचंद्र सहिस

Share this News...