एकादशी के उपलक्ष्य पर भजन संध्या का हुआ आयोजन

रवि सेन
चांडिल: श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वाधान में एकादशी के उपलक्ष्य में चांडिल बाजार स्तिथ श्याम मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छेत्र के भजन गायक गिरी कुंडू, अशीत मोदक, सुभाष शर्मा, रामु खां, नेका पॉल ने भजनों की अमृत वर्षा की. जिसमे ओ दर्जी सील दे निशान मंने खाटू जाना सा पर सभी भक्त झुमते और नाचते हुए बाबा श्याम का जयकार लगाने लगे. फाल्गुन महीने में राजस्थान स्तिथ खाटू में बाबा श्याम का भव्य और विशाल मेला लगता है. जिसमे पहंुचने के लिए सभी भक्त कल बाबा के मंदिर में झुमते नाचते अरदास करते रहे. जिससे पूरा मंदिर परिसर सहित आसपास का वातावरण श्याममय हो गया. इसके पूर्व मंदिर के पुजारी सुभाष शर्मा के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई और बाबा श्याम का फूलो से श्रृंगार किया गया एवं लड्डु का भोग चढाया गया. भजन कार्यक्रम में कला भवन के सचिव संजय चैधरी, जोनी बगड़िया, श्रवण जालान, अतुल सुल्तानिया, अमित चैधरी, पप्पु सुल्तानिया, पवन जालान, पवन झा, मोंटी चैधरी आदि उपस्थित थे.
31 सदस्यीय टीम लेगी भाग
आगामी 22 फरबरी को श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित होने वाले श्री श्याम महोत्सव में श्री श्याम कला भवन चांडिल के 31 सदस्यीय टीम भाग लेगी. उक्त बातें मंदिर परिसर में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान कला भवन के सचिव संजय चैधरी ने कही. उन्होने कहा मंदिर समिति के सदस्यगण सुबह होने वाले निशान यात्रा एवं रात्रिवयपी भजन संध्या में पहुँच कर बाबा श्याम को रिझाएंगे.

Share this News...