रांची, 16 मई । रांची में कोरोनावायरस के संक्रमण के हॉटस्पॉट बने हिंदपीढ़ी इलाके में शनिवार की देर शाम विवाद हो गया। सीआरपीएफ जवानों के साथ पूर्व पार्षद मो. असलम की बहस हो गई। आरोप लगाया गया कि सीआरपीएफ जवानों की ओर से पूर्व पार्षद की पिटाई की गई। इसके बाद हंगामा बढ़ गया। मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हालात को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की तरफ से आंसू गैस छोड़े गए। रबर की गोलियां चलाई जा रही हैं। स्थिति फिलहाल अनियंत्रित है।भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है।
रांची में कोरोनावायरस के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में बवाल, सीआरपीएफ जवान और पूर्व पार्षद के बीच विवाद के बाद हालात अनियंत्रित, आंसू गैस के गोले छोड़े, रबर की गोलियां चलीं। आईजी नवीन कुमार सिंह, डीसी , एसएसपी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। एकरा मस्जिद के पास अधिकारी जुटे हैं। हालात संभालने की कोशिश की जा रही है।