स्वंत्रता सेनानी वीर शहीद राजा अर्जुन सिंह के शहादत दिवस मनी

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
वीर शहीद अर्जुन सिंह के शहादत दिवस पर याद किये गए ।
पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुआ,झामुमो नेता व वार्ड पार्षद दिनेश जेना,भाजपा नेता अप्पू,विधायक प्रतिनिधि जय जगरन्नाथ प्रधान ,भाजपा नेता राजेश प्रधान आजसू नेता मनोज सिंह,ओड़िया समाज के नेता सरोज प्रधान व राज परिवार के ऋषि ,जयकुमार विश्व हिंदू परिषद के गोनू जयसवाल,भाजपा नेता रोहित साह आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
3 मार्च 1890# गदर 1857 के वीर योद्धा पोड़ाहाट महाराजा अर्जुन सिंह की शहादत दिवस। अंग्रेंजो ने धोखे में रखकर kraikela# के नकटी में पोड़ाहाट महाराज को गिरफ्तार कर लिया था,और उसी दिन से सिंहभूम में ब्रिटिशराज के विरुद्ध धधकती ज्वाला शांत हो गई। वो राजबंदी बना लिए गए। सारा राजपाट छिन्नभिन्न कर दिया गया। बनारस जेल में राजबंदी के रूप में 30 साल तक घुटन की जिंदगी काल कोठरी में बिता दिया। अंततः बनारस जेल में ही आजाद भारत का सपना लिये वीर योद्धा ने अंतिम सांस लिया। आसान नहीं था, लेकिन असंभव के विरुद्ध जाकर वीर अर्जुन ने अंग्रेजी शासन को चुनोती दिया। 30 साल सिंहभूम माटी के इज्जत,संम्मान,संस्कार के लिये युवा अवस्था जेल में बिता दिया। चक्रधर पुर में इस मौके पर वीर अर्जुन सिंह बाल उद्यान में स्थानीय लोगों ने वीर के त्याग बलिदान को अशेष नमन किया। श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर

Share this News...