रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
सोनुआ प्रखण्ड समेत जिले के विभिन्न गांव के 13 मजदूर जो मज़दूरी करने बेंगलौर गए थे वे अब पूरी तरह परेशानी में फंस गए है उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गयी है।
बेंगलुरु से रत्नाकर कुमार ने एक मैसेज भेज कर जानकारी देते हुए बताया कि जिले के अन्य इलाके के भी मजदूर है जिनकी स्थिति चिंताजनक है। स करने बेंगलुरु आए थे कोरोना वायरस के कारण अचानक परिचालन ठप होने एवं काम बंद होने से उनके समक्ष चिंताजनक स्थिति उत्पन्न हो गई है साथ ही भुखमरी की समस्या आई है ।
उन्होंने झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सांसद श्रीमती गीता कोड़ा विधायक व मंत्री जोबा मांझी से अपील करते हुए कहा है कि उन्हें अपना घर पहुंचाने की व्यवस्था करें साथ ही भोजन आदि का व्यवस्था बेंगलुरु में करा देने की मांग किया है जो मजदूर फंसे हैं उसमें रत्नाकर कुमार , सरजम तू बिट ,रॉकन सुरीन,मलका मारला,राहुल मारला,मंगल सिंह मोगिया,हरिहर कुम्हार,बुधराम कुम्हार,मंगल लागुरी,गर्दी लागुरी केन्डिया लागुरी,गुरा लागुरी ,नाथो लागुरी जो जो है ।