सिदगोड़ा बाजार में हुई मारपीट दिखा गयी चुनाव की तल्खी, कमलेश साहू के विरुद्ध रंजन ने दर्ज कराई प्राथमिकी

जमशेदपुर 3 जून संवाददाता भाजपा में चल रहे आंतरिक कलह के बीच आज शाम मूलचंद साहू के पुत्र कमलेेश साहू ने कथित रुप से पार्टी के कार्यकर्ता रंजन सिंह के साथ सिदगोड़ा बाजार स्थित उसके कार्यालय में गालीगलौच की और जान से मारने की धमकी दी। रंजन सिंह ने सिदगोड़ा थाना में कमलेश साहू और उसके 20-25 साथियों के खिलाफ जान के मारने की धमकी देने एवं कैश काउंटर से 20 हजार रुपये छीनने के आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 448,341,323,379,504,506,34 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। रंजन सिंह ने लिखा है कि वह सिदगोड़ा बाजार में अपने आफिस में बैठकर हिसाब किताब कर रहा था तभी कमलेश साहू आया और मारपीट गाली गलौज करने लगा।
मिली जानकारी के अनुसार रंजन सिंह अपने कार्यालय में अपने दो साथियों के साथ बैठा था। तभी कमलेश साहू आया और हंसी मजाक में खाने पिलाने की बात की। रंजन ने ठंडा का आफर दिया तो उसने सिगरेट की तलब की। रंजन सिगरेट ढूंढने के लिये बाहर निकला तभी पीछे से कमलेश साहू भी बाहर आ गया और उसके बाल पकड़कर एक मुद्दा जड़ दिया। कमलेश साहू के साथ उसके लड़के दूर में खड़े थे। यह दृश्य देखकर रंजन के साथ वाले लड़के भी आ गये और मारपीट शुरु होगयी। कमलेश साहू का कहना था कि उसके चाचा ने भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिये और तुम्हारे लिये भी इतना काम किया। लेकिन तुम लोग सोशल मीडिया पर उल जलूल मैसेज डालते हो। सब हरेराम के कहने पर करते हो। स्थिति बिगडऩे पर बीच बचाव की नौबत आई फिर कमलेश वहां से खिसक गया। रंजन ने इस बात की जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री को फोन कर दी। लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसने थाना में जाकर प्राथमिकी दर्ज करा दी। हरेराम रंजन आदि युवको ंने विगत विधान सभा चुनाव में जैसा कि बताया जाता है, सरयू राय के लिये काम किया। अभी महानगर अध्यक्ष चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर जो तीखी टीका टिप्पणी हो रही है, उसमें बहुत लोग बहुत तरह की बातें पोस्ट कर रहे हैं। मामले को मिटाने और समझौता कराने के लिये कई लोग अब बीच में आ गये हैं। उल्लेखनीय है कि सरयू राय ऐसे मामलों के विषय में अपने समर्थकों को कह चुके हैं कि वे हिंसा से दूर रहते हुए असलियत को देखें कि जो लोग हिंसा करना चाहते हैं, उनके गले में किसका पट्टा है।

Share this News...