सांसद विद्युत वरण महतो ने किया एक हजार लोगों की भोजन व्यवस्था , खुद अपने हाथों में बांटकर किया शुभारंभ

पटमदा : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने सोमवार को पटमदा प्रखंड के नक्सल प्रभावित जोड़सा पंचयात के तुमबुरु फुटबॉल मैंदान में पंचायत के जोड़सा, बिरखाम, तुमबुरु, झुंझका, सारजमली, जामडीह समेत विभिन्न गांवों से पंहुचे बच्चों समेत करीब एक हजार महिला पुरुषों को दोपहर का भोजन करवाया। सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि लॉक डाउन में लोग बेरोजगार होकर घरों में ही रह रहे हैं। ऐसे में एक टाइम का जुगाड़ करना भी मुश्किल साबित हो रहा है। राशन के अभाव में कोई भी व्यक्ति भूखे पेट न रहे इसलिए जरूरत मंद लोगों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण के साथ साथ भोजन भी करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह शिलशिला पिछले कई दिनों से लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा। इसके पहले सांसद ने पटमदा के खेड़ूआ पंचायत में दर्जनों जरूरत मंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस दौरान मुचीराम बाउरी, वासुदेव मंडल, प्रदीप कुमार महतो, मंटु चरण दत्त, शरत सिंह, प्रदीप बेसरा, शांतनु मुखर्जी, बनमाली बनर्जी, महावीर महतो, मुखिया रूपेण सिंह समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।

Share this News...