समाजसेवी ने घर घर जाकर बांटा हैंड वास, मास्क व चावल

रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के लेपाटांङ गांव मे रविवार को समाजसेवी शरद पटेल व पशुपति बागची ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु घर घर जाकर ग्रामीणों के बीच मास्क, हैंडवाश, डीटोल, साबुन व गरीबों मे चावल आलु का वितरण किया. पशुपति बागची ने बताया कि लोगों को लाँकडाउन मे घर से नही निकलने का अपील किया गया. उन्होने कहा कि गांव मे ही सब्जी व आवस्यक सामान उपलब्ध है. सरकार से भी चावल देने का प्रावधान है इसलिए घर मे रहकर सुरक्षित रहने का अपिल किया.

Share this News...