चक्रधरपूर।
रविवार को समाजसेवी एंथोनी फर्नान्डो के द्वारा जरुरतमन्दों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया जिसमें भारत सेवाश्रम के निकट बनतानगर में बसे झुग्गी-झोपड़ियों में रहनेवाले बीस जरूरत मंद परिवारों के बीच राशन सामग्री आटा,तेल, नहाने का साबुन,सर्फ, कपड़ा धोने का साबुन, प्याज़, आलू , मसाला, हल्दी आदि का वितरण सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए किया गया। इसमें एंथोनी फर्नान्डो, गंगाधर बन्दकी, महेश ताँती, बेनेडिक्ट धरवा मुख्य रूप से उपस्थित थे ।