समाजसेवी एंथोनी फर्नाडो जरूरतमन्दों के बीच बांटे राशन सामग्री

चक्रधरपूर।
रविवार को समाजसेवी एंथोनी फर्नान्डो के द्वारा जरुरतमन्दों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया जिसमें भारत सेवाश्रम के निकट बनतानगर में बसे झुग्गी-झोपड़ियों में रहनेवाले बीस जरूरत मंद परिवारों के बीच राशन सामग्री आटा,तेल, नहाने का साबुन,सर्फ, कपड़ा धोने का साबुन, प्याज़, आलू , मसाला, हल्दी आदि का वितरण सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए किया गया। इसमें एंथोनी फर्नान्डो, गंगाधर बन्दकी, महेश ताँती, बेनेडिक्ट धरवा मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Share this News...