चक्रधरपुर।
चक्रधरपुर खरसावां सड़क मार्ग स्थित एदेलडबेड़ा के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रिफर कर दिया। जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर के मतकमहातु गांव निवासी बहादुर जारिका और कुचाई के गालूडीह निवासी प्रकाश हेंब्रम के साथ बाईक से चक्रधरपुर लौट रहे थे। इसी दौरान एदेलबेड़ा के पास भारी वाहन के धक्के से दोनों गंभीर रुप से घायल होकर सड़क पर पड़े रहे। काफी देर बाद टापा मैजिक वाहन से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचा गया। जहां पर डाक्टर आर एन सोरेन ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। दोनों को गंभीर चोट आया है।