सचीव कुलद्वीप ने दीया लोगो को कानुनी जानकारी

रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड पकिरिसर में गुरुवार को जिला विधिक प्राधिकार सरायकेला खरसवां के सौजन्य से ग्रामीणों को कानुनी संबंधी जानकारी दिया गया. इस दौरान सचीव कुलद्वीप ने वाल अपराद, वाल विवाह, सुचना का अधिकार, मुख्यमंत्री राज्य समाजीक पैंशन, विधवा पैंशन, न्युनतम मजदुरी अधिनियम 1948, दहेज प्रथा, सरकार की योजना, अनाथ बच्चो के लालन पालन, मजदुर का निवंघन, अघिकार के प्रति जागरुक, संवैघानीक अघिकार आदि के संबंध में जानकारी दिया. मौके पर बीडीओ सत्येन्द्र महतो, प्रमुख आलोमनी देवी, शीव कुमार साव, पीएलवी कार्तीक गोप, बीट्टु प्रजापति, दिगंबर महतो, संतोष राय, मिहिर महतो, सुबोघ महतो, इंद्रदेव ठाकुर, यषीमती ठाकुर, संजीत महतो, सुनीता सरदार आदि उपस्थित थे.

Share this News...