चांडिल : श्री श्याम कला भवन के तत्वावधान में फाल्गुन महोत्सव सह श्याम निशान यात्रा का शुभारंभ शुक्रवार को नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपूर से किया गया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन महीने के श्याम महोत्सव में महिला, पुरुष एवं बच्चे हाथो में बाबा श्याम का निशान लिए पदयात्रा कर गाजे बाजे के साथ झूमते नाचते श्याम मंदिर चांडिल पहुचे. इस दौरान रास्ते में कई जगहों पर पानी, सरबत एवं फलो की व्यवस्था की गई थी. रास्ते में उड़ रहे धूलो की फुहार के बीच बच्चे बाबा श्याम के भजनों पर नाच कुद रहे थे रात्रि 7.30 बजे से श्याम कला भवन के स्थानीय कलाकार एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध गायक रवि शर्मा एंड पार्टी के द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गयी. भजन कार्यक्रम में शामिल सभी श्याम भक्त भजनों की अमृत वर्षा क आनंद ले प्रभु श्याम का गुणगान कर रहे हैं. बाबा का ज्योत प्रज्वलित किया गया एवं बाबा श्याम का फुलो से भव्य अलॉकिक श्रींगार किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति के पुर्व अध्यक्ष दुर्गाचौधरी, श्रवण जालान, पवन जालान, अरुण रूंगटा, प्रभु दयाल बागड़िया, हरी जालान, अश्विनी शर्मा, नंदु जालान, संजय चौधरी, बबलू जालान सुभाष शर्मा, सहित अन्य सदस्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके पूर्व रघुनाथपूर में बाबा श्याम के निशान का विधिवत् पूजा अर्चना किया गया. भजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज वर्मा, पवन जालान, बोबी बागड़िया, पप्पू सुल्तानिया, पिंटू दरीपा, विक्रम जालान, विवेकानंद दा, नीतीश दा, रामा नाग, सोन्तु दरीपा
सुशील पसारी सहित काफी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित थे.