रवि सेन
चांडिल: झारखंड युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नितेश वर्मा ने श्रम अघिक्षक के नाम पत्र लिखकर जमना ओटो कंपनी मे कार्यरत 35 मजदुरो का बकाया मजदुरी भुगतान का मांग किया है. इसकी जानकारी देते हुए नितेश वर्मा ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जमना ओटो कंपनी द्वारा 35 मजदुरो का बकाया बेतन नही दीया गया है. ऐसे परिस्थीती में मजदुर काफी परेशान है. उन्होने श्रम अघिक्षक से मामले कि जांच कर कारवाई का मांग किया है.