श्मशान घाट में अब कचड़ा फेकने वाला का होगा हुड़काजाम दिनेश जेना व गोनू जयसवाल ने सँभाला मोर्चा

रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
चक्रधरपुर के श्मशान घाट में आए दिन कचरा फेंके जाने को लेकर लगातार लोगों का विरोध हो रहा है। इसी क्रम में विगत दिनों स्थानीय लोग जो शव जलाने गए थे वे कार्यपालक पदाधिकारी से जब शिकायत किए तो कार्यपालक पदाधिकारी शिकायत कर्ताओं से उलझ गए इस मामले को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है सोमवार को वार्ड पार्षद और झामुमो नेता दिनेश जेना ,प्रदीप महतो एवं सामाजिक कार्यकर्ता गोनू जयसवाल ने श्मशान घाट के समीप मोर्चा संभालते हुए कहा कि अब किसी भी हालत में कचरा फेंकने नहीं दिया जाएगा

Share this News...