शहर में क्षेत्रवार दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति

अजय महतो
जमशेदपुर, 24 मार्च (रिपोर्टर) : जिले में प्रभावी ‘लॉक डाउन’ के तहत जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड एवं जिला स्तर पर साकची थाना में कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार (9430794951) रहेंगे. वहीं सोनारी एवं कदमा के लिए रश्मि रंजन कार्यपालक दंडाधिकारी धालभूम (9304288649), टेल्को एवं बर्मामाइंस के लिए प्रमोद राम कार्यपालक दंडाधिकारी, धालभूम (7033691744), बिरसानगर एवं सिदगोड़ा के लिए रविन्द्र गगरई भूमि सुधार उप समाहर्ता धालभूम (8969907518), जुगसलाई एवं बहरागोड़ा में जगदीश प्रसाद यादव कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद (9431180439) आदि रहेंगे. सभी कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेंगे. आदेश के अनुपालन हेतु 31 मार्च तक पालीवार दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी/कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है. विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा अपर जिला दंडाधिकारी(विधि व्यवस्था) रहेंगे.

Share this News...