शहरवासियों को अब घर बैठे मिलेगी हरी सब्जियां न्यूनतम 200 रु. का देना होगा ऑर्डर, 20 रु. लगेगा डिलीवरी चार्ज

जमशेदपुर, 26 मार्च (रिपोर्टर) : कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु घोषित ‘लॉक डाउन में बाजार में कालाबाजारी न हो इसके लिए वर्तमान में जिला प्रशासन एवं कृषि उत्पादन बाजार समिति के सहयोग से आम जनता को फ्रेश वेजिटेबल आपूर्ति होगी. ऑल सीजंस फार्मफ्रेश द्वारा इसकी पहल की गई है, जो कल, 27 मार्च को पूर्वाहन से मोबाइल/दूरभाष मैसेज पर ऑर्डर देने पर 5 घंटे के अंदर शहर के विभिन्न स्थानों पर सामानों की होम डिलीवरी उनके द्वारा मोबाइल वेजिटेबल वैन/मोटरसाइकिल द्वारा की जाएगी. ऑल सीजन फार्म फ्रेश द्वारा उनके द्वारा नो प्रॉफिट/नो लॉस पर कार्य किया जाएगा. आपूर्ति करने हेतु 20 रु. का डिलीवरी चार्ज लिया जाएगा. डिलीवरी कम से कम 200 रु. का होना चाहिए. सब्जियों की कीमत प्रतिदिन के लिए ऑल सीजन फॉर्म फ्रेश के फेसबुक पेज और वेबसाइट में प्रकाशित होगा. सब्जियों के आर्डर के लिए फोन/व्हाट्सएप/मैसेज मोबाइल नं. 9934868425 तथा 9031776552 पर किया जा सकता है. डिलीवरी पूर्वाहन 8 बजे से 10 बजे रात्रि तक की जाएगी. साथ ही शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी मोबाइल वैन और आउटलेट लगाकर इसी दर पर फ्रेश वेजिटेबल आपूर्ति की जाएगी.

सब्जियों की कीमत
सब्जी दर प्रति किलो
टमाटर 18 रु.
कद्दू 20 रु.
खीरा 15 रु.
भिंडी 40 रु.
बैगन 15 रु.
फूल गोफी 15 रु. (पीस)
करेला 35 रु.
नेनुआ 60 रु.
सहजल (मूंगा) 70 रु.

Share this News...