विधायक बन्ना गुप्ता ने किया अधिकारियों संग बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

जमशेदपुर पश्चिम के विद्यायक बन्ना गुप्ता ने आज अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।

NHAI के अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए:

1)उनके विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पारडीह काली मंदिर से लेकर बालीगुमा तक के नेशनल हाईवे निर्माण को अविलंब पूरा किया जाए।

2)निर्माण के अंतर्गत बनने वाले नालियों के बेड का स्तर और बस्तियों के बेड का लेवल को दुरुस्त किया जाए।देखा जा रहा हैं कि बस्ती के रोड का लेबल से बन रहे रोड का लेबल ऊपर हो गया है जिससे पानी घुसने की संभावना है इसलिए विधायक बन्ना गुप्ता ने NHAI के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसी व्यवस्था हो कि सड़क और बस्ती के लेबल में कोई दिक्कत न हो।

3)NH 33 के अंतर्गत आने वाले 32 लोहे के पोल को हटा कर जो डॉक्ट कंडेक्टर लगता था उसकी जगह उल्फ कंडेक्टर लगाया जाए ताकि विधुत का प्रवाह दुरुस्त हो।

4)80 मीटर तक अंडरग्राउंड केबल लगाया जाए

फोरेस्ट विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश:
1)नेशनल हाईवे निर्माण के अंतर्गत आने वाले पेड़ो को अविलंब हटाया जाए ताकि सुचारू रूप से कार्य समयावधि में पूरी हो सके।

ज्ञात हो कि ये पूरा काम 4 महीने में पूरा होना है जिसका खर्च 20 करोड़ रुपए का हैं।विधायक बन्ना गुप्ता जी ने संबंधित अधिकारियों को तय समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है।
सीओ को निर्देश:-

1)सरकारी जमीन को अविलंब अतिक्रमण मुक्त किया जाए।

2)यदि क्षेत्र में सरकारी जमीन अतिक्रमण करने का मामला आया तो उसके जिम्मेदार सीओ खुद होंगे।
मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अशेष के पदाधिकारियों को निर्देश:

1)10 दिनों के अंदर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की जाए या बदला जाए।
2)10 दिनों के अंतर्गत क्षेत्र की प्रत्येक नाली की सफाई की जाए।
3)10 दिनों के अंदर सड़को और मुहल्ले में पड़ी कचड़ा को उठाया जाए और इसे नियमित तौर पर कचड़े उठाव की व्यवस्था की जाए ऐसी व्यवस्था हो।
4)जिस क्षेत्र में 100KBA का ट्रांसफार्मर हैं जो लोड नही ले रहा या ओवर लोड है उस एरिया में 100KBA का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाए ताकि विधुत व्यवस्था दुरुस्त हो।
विधायक बन्ना गुप्ता ने बताया कि यदि तय सीमा पर कार्य संपादित नही होंगे तो इसका जिम्मेदार संबंधित पदाधिकारी होगा।

Share this News...