रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
शुक्रवार को वार्ड 20 में बीड़ी कम्पनी से लेकर सोय से बुधराम सामाड के घर तक 270 फिट पीसीसी पथ का निर्माण कार्य का नगर पर्षद के चैयरमेन केडी साह ने किया
वार्ड पार्षद सरोजा देवी भी मौजूद।
मौके बिनोद महतो ,विश्वनाथदास,खेत्रो महतो सुधांशू पालोधी ,एस मण्डल,अजित सिंह,गोबरधन साव समेत स्थानीय महिला भी मौजूद।
इस अवसर पर चैयरमेन केडी साह ने कहा कि पूरे नगर परिषद इलाके में विकास कार्य तेज गति से चल र हा है और जन कल्याणकारी योजनाये भी चलरही है