जमशेदपुर 30 मार्च संवाददाता :जिला पुलिस प्रशासन ने कोरोना वायरस के बीच लाक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के पर सोमवार की सख्ती बरती है. लॉकडाउन का उल्लंघन के मामले में पुरे शहर से कुल 287 को पकड़कर शहर के अलग अलग थाना में रखा गया व शाम में चेतावनी देकर छोड़ा गया है .जिले के आला अधिकारी नियम का पालन करने के लिये सोमवार को शहर की सड़को व बाजारो समेत अन्य सवार्जनिक स्थलो पर पहुंचे. जहां लोगो को कानुन का पालन ना करते देखा गया वैसे लोग के खिलाफ समुचे शहर के थाना प्रभारी समेत पुलिस व प्रशासन ने सख्ती बरती जो बेवजह मोटरसाईकिलों , वाहनों पर घूमते या चौक चौराह पर अड्डा बाजी करते पाये गये उन्हे पकड़ा गया व थाना पर लाकर रखा गया. कहीं पिटाई भी की गयी . मानगो डिमना रोड, जुगसलाई में पुरी सख्ती बरती गयी .ं मार्निंग वाक पर निकले लोगों पर भी सख्ती बरती गयी व घरों से नहीं निकलने को कहा गया है निकलने पर कानूनी कार्रवायी करने की हिदायत तक दी गयी सभी को बसो में बैठकर थाना लाया गया जुगसलाई मे वन वे कर दिया गया है जुगसलाई काली मंंिदर से लेकर फाटक तक पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है वहीं संकटा सिंह पेट्रोल पम्प ,स्टेशन चौक ,साकची हावाडा ब्रिज ,शहर की मुख्य सडकों के चौक चौराह पर पुलिस के द्वारा चेकिंग की जा रही है बनाये चेक प्वाईन्ट समेत बाजारो व सड़को पर बेवजह घूमने वालो पर सख्ती बरती गयी कहीं पीटा गया तो कहीं पर उठ बैठक करायी गयी तो कई थानों में उनकी क्लास लगाकर कोरोना वायरस के बारे में क्या करना नहीं करना है जानकारी दी गयी व अमल भी कराया गया है.साकची थाना में तो थाना प्रभारी ने सभी को दूरी बनाकर खड़ा करा दिया गया व कोरोना में लाक डाउन का पालन करना क्यो जरुरी है उसकी जानकारी दी गयी
साकची से 28 ,आजादनगर 12,ओलीडीह 40,कदमा 23,टेल्को 32,मानगो 18,बर्मामाईन्स 10,सीतारामडेरा 12,बिरसानगर 42 ,गोविन्दपुर 11,गोलमुरी 52,मउभंडार दो,सुन्दरनगर 5 व्यक्ति को पकड़ा गया था.इस तरह कुल 287 पर कार्रवाई की गयी है.शाम में भी पुलिस प्रशासन के द्वारा लाक डाउन का पालन कराया गया है पूरे शहर में चेकिंग की जा रही सीमाये सील कर दी गयी साकची बाजार में लगाया गया बैरकेटिंग खोल दिया गया सड़को पर कानून का पालन कराने के लिये उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, सिटी एसपीसुभाषचन्द्र जाट , समेत सभी डीएसपी व थाना प्रभारी ने अपने अपने इलाके में सख्ती बरती है.