*लिटिल रेनबो- प्ले स्कूल में हुआ होली सेलिब्रेशन*

रामगोपाल जेन
चक्रधरपूर।
सीता राम पथ, चक्रधरपुर स्थित लिटिल रेनबो प्ले स्कूल में आज 7 मार्च को होली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया । इस आयोजन में स्कूल के बच्चों और अभिवाहको ने जमकर मस्ती की और एक दूसरे को गुलाल लगाया। बच्चों ने टीचर एवं उपस्थित अभिभवको के पैर में गुलाल देकर उनका अभिवादन किया।
स्कूल के डायरेक्टर अनुज कुमार ने बताया की आज कल सयुक्त परिवार का चलन कम हो रहा है और होली का उत्सव सिमित दायरे में सिमट का रह गया है ।पहले की तरह बच्चों के झुंड होली में हुड़दंग करते नज़र नही आते।। होली मिलन का आयोजन करके बच्चों को अपनी संस्कृति की पहचान करायी गयी है। तथा उपस्थित सभी अभिवाहको एवं बच्चों को हर्बल होली खेलने का सन्देश दिया, जिससे उन्हें किसी प्रकार का नुकसान न हो ।।
इसके बाद सभी बच्चों और अभिवाहको ने लज़ीज़ पकवानो का लुफ्त लिया ।।।
इस मौके पे स्कूल की टीचर्स मिसेस सारिका गुप्ता, मिस स्वाति ओर काफी सारे अभिवाहक मौजूद रहे ।।

Share this News...