रंग रंगीला फाल्गुन श्याम महोत्सव की तैयारी को लेकर हुआ बैठक

रवि सेन
चांडिल: श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वावधान में आगामी छः फरबरी को होने वाले रंग रंगीला फाल्गुन श्याम महोत्सव की तैयारी को लेकर हरि जालान कि अध्यक्षता में चांडिल श्याम मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रघुनाथपुर से चांडिल तक भव्य एवं विशाल बाबा श्याम का निशान यात्रा करने का निर्णय लिया गया. साथ ही रघुनाथपुर से चांडिल श्याम मंदिर के बीच 12 किलोमीटर की दुरी मे कई जगहो पर पानी, शर्बत एवं फलाहार की व्सवस्था समिति एवं समाजसेवियों के द्वारा की जाएगी. ,निशान यात्रा दोपहर दो बजकर 11 मिनट पर रघुनाथपुर से निकलेगा और सभी निशान यात्रियों के मंदिर पहुचने पर प्रसाद एवं भोजन की व्यवस्था मंदिर समिति की तरफ से की गई हैं. और मंदिर परिसर में सात बजकर 11 मिनट से बाबा श्याम का विधिवत पूजा अर्चना कर ज्योत प्रज्वलित और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. बैठक में श्रवण जालान, दुर्गाचैधरी, पवन शर्मा, ओमप्रकाश बगड़िया, गणेश वर्मा, बबलू चैधरी, जॉनी बगड़िया, संजय चैधरी, अश्विनी शर्मा, नेका पाल, अरूण रूंगटा, सुभाष शर्मा, आलोक चैधरी, नंदु जालान, गिरि कुंडू, पप्पू सुल्तानिया, मोंटी चैधरी, पवन जालान, विक्रम जालान, भोला प्रसाद, हरीश सुल्तानिया आदि श्याम भक्त उपस्थित थे.

Share this News...