मुख्यमंत्री पहुंचे गुदड़ी प्रखंड के बुरुगुलीकेरा गांव, मृतकों के आश्रितों से मिलकर सांत्वना दी

*SIT सभी पहलुओं की जांच करेगी*

*मुख्यमंत्री ने सभी आश्रितों की सुरक्षा एवं हरसंभव मदद करने के लिए डीसी एवं एसपी को दिया निर्देश*
====================
*★विधवा पेंशन की नई व्यवस्था बनेगी– विधवा माताओं /बहनों के परिवार के सदस्यों एवं बच्चों के अनुसार पेंशन की राशि तय होगी*

*★यह राज्य हमारा घर और हम सब एक परिवार के सदस्य हैं, किसी भी परिस्थिति में किसी को भी कानून तोड़ने की इजाज़त नहीं दी जाएगी–हेमन्त सोरेन
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर।
जिला अंर्तगत गुदड़ी प्रखंड के गुलीकेरा पंचायत के बुरुगुलीकेरा गांव पहुंचे। गांव पहुंचकर वे सीधे मृतकों के आश्रितों के पास पहुंचे। उनके पास जमीन पर बैठकर इस निर्मम घटना की जानकारी ली। श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि सरकार इस विपदा की घड़ी में उनके साथ है। हम हर सम्भव सहायता देंगे। मुख्यमंत्री ने जिले के डीसी श्री अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक श्री इंद्रजीत माहथा को परिवारों की सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया।

*पुलिस सूचना तंत्र को प्रभावी बनाया जायेगा*

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना की जांच के के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। एक तय समय सीमा में घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में पूरे राज्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए पुलिस सूचना तंत्र को प्रभावी बनाया जाए। ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए।

*जल्द विधवा पेंशन देने के लिए एक नई व्यवस्था शुरू होगी*

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना बहुत ही हृदय विदारक है और मुझे इस बात की बहुत तकलीफ है। उन्होंने कहा कि विधवा पेंशन के बारे में मुख्यमंत्री के द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के द्वारा विधवा पेंशन देने के लिए एक नई व्यवस्था बनाई जा रही है इसके तहत विधवा माताओं को परिवार के सदस्यों एवं बच्चों के अनुसार पेंशन की राशि तय करते हुए भुगतान किया जाएगा।

*दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई*

मृतकों के परिवारों से मिलने के उपरांत संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता के जान माल की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी। यह पूरा झारखंड राज्य मेरा घर है और यहां के वासी मेरे परिवार के सदस्य हैं। मुख्यमंत्री ने कहा गया कि राज्य में कानून व्यवस्था सबसे ऊपर है और किसी भी व्यक्ति को कानून तोड़ने का कोई भी अधिकार नहीं है एवं दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी

Share this News...