पोटका प्रखण्ड अंतर्गत आसनबनी पंचायत में आज ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक पोटका श्री संजीव सरदार शामिल हुए। कार्यस्थल पर विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उनसे आवेदन प्राप्त किए गए। *माननीय विधायक पोटका श्री संजीव सरदार* ने कहा कि ‘सरकार आपके द्वार’ के आयोजन का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का पंचायत स्तर पर ही निष्पादन करना है। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार झारखंड राज्य के सभी जिलों में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि झारखंड की जनता को अपनी समस्याओं के समाधान हेतु सरकारी कार्यालयों का चक्कर ना काटना पड़े। माननीय विधायक ने कहा कि पदाधिकारी इस कार्यक्रम में इसलिए उपस्थित होतें हैं ताकि जनसमस्याओं का निष्पादन मौके पर ही किया जा सके, ऐसे में सभी ग्रामीणों से भी आग्रह है कि वे अपना आवेदन पदाधिकारियों के समक्ष रखें ताकि उसपर यथोचित कार्रवाई की जा सके।
*’सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से* *उपायुक्त द्वारा दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही कार्यपालक अभिंयता* *को संबंधित कनीय अभियंता से भी स्पष्टीकरण प्राप्त कर मंत्वय सहित उपलब्ध कराने का* *निर्देश दिया गया है। स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक संबंधित कनीय अभियंता के वेतन* *निकासी पर रोक लगायी गई है।*
*प्राप्त आवदनों की संख्या निम्नवत है-*
सामाजिक सुरक्षा- 62, बाल विकास परियोजना-2, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग- 29, चिकित्सा विभाग द्वारा 129 रोगियों का जांच कर दवा उपलब्ध कराया गया, कृषि विभाग- केसीसी हेतु 9 आवेदन, अंचल कार्यालय- 138, आपूर्ति विभाग- 34, पशुपालन विभाग द्वारा 82 पशुपालकों को पशुओं के स्वास्थ्य लाभ हेतु सलाह दिया गया एवं दवा का वितरण किया गया। विद्युत विभाग को 4 आवेदन प्राप्त हुए।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कपिल कुमार, अंचलाधिकारी श्री हीरा कुमार अन्य सभी विभगों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।