मानगो नगर निगम कार्यालय से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता रथ हुआ रवाना

*मानगो नगर निगम* के कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय के निदेशानुसार आज मानगो नगर निगम कार्यालय से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जागरूकता रथ में माइकिंग के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव हेतु सुझाव एवं आवश्यक निर्देश आम जनता को दिया गया। यह जागरूकता रथ मानगो नगर निगम क्षेत्र के सभी गली- मोहल्लों में प्रतिदिन घूम-घूमकर लोगों को जागरूक करेगा।
जागरूकता रथ को रवाना करने के अवसर पर नगर प्रबंधक श्री जितेंद्र कुमार, अनय राज, निशांत कुमार, दिनेश्वर यादव, अनामिका बागे, राहुल कुमार, नगर मिशन प्रबंधक निर्मल कुमार, सहायक अभियंता संतोष कुमार, कनीय अभियंता, सभी सामुदायिक संगठनकर्ता, सीआरपी तथा कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।

Share this News...