*माइकिंग के माध्यम से आम जनता को किया गया जागरूक

कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा दिनांक 31 मार्च 2020 तक पूर्णतया तालाबंदी (Complete Lockdown) किया गया है। पूर्वी सिंहभूम जिलेवासियों को सतर्क एवं सहज रहने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही है। इसी क्रम में आज जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा माइकिंग के माध्यम से जमशेदपुरवासियों को अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने के प्रति जागरूक किया गया। जमशेदपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर माइकिंग के माध्यम से लोगों को लॉक डाउन के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है इसके प्रति अवगत कराया गया। आम जनता को बताया गया कि कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस(COVID-19) का अफवाह नहीं फैलाएगा और ना ही अफवाह फैलाने के लिए किसी को प्रोत्साहित करेगा। कोई भी व्यक्ति या संस्था सक्षम पदाधिकारी के बिना लिखित अनुमति के COVID-19 के संबंध में Unauthenticated सूचना का प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से प्रचार-प्रसार नहीं करेंगे। कोई भी Private Laboratory, COVID-19 का सैम्पल टेस्ट नहीं करेंगे। ऐसे सभी सैंपल को जो सरकार द्वारा नामित किया गया है, वही भेजेंगे। कोई भी व्यक्ति जिला प्रशासन द्वारा प्राधिकृत अधिकारियों को सैंपल लेने में किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे।

Share this News...