रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के चुनीडीह सार्वजनिक हरि मंदिर में तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकिर्तन का बुधवार को धुलोट के साथ पूर्णाहुति के बाद विसर्जन किया गया. संकिर्तन में पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर के भानुदयाल व झाङग्राम के माणिक राय चैधरी महिला सम्प्रदाय मंडली के संकिर्तन से श्रद्धालु गदगद हो गये. इस संबंध में आयोजन मंडली के अम्बुज प्रामाणिक ने बताया कि संकिर्तन मे घनेश्याम ओझा, पंचानन पातर, कालीपद, मनोहर बाबु व धरनीधर दास का किर्तन मंडलीयों ने भाग लिया.