महाराष्ट्र के 17 स्टूडेंट चक्रधरपूर होते हुए कोलकाता रवाना हुए सभी की टेम्परेचर जांच अनुमंडल अस्पताल में हुई

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
महाराष्ट्र में अध्ययनरत 17 स्टूडेंट आज सड़क मार्ग से चक्रधरपुर पहुंचे ।यहां सभी बच्चे का अनुमंडल अस्पताल में टेंपरेचर जांच के बाद कोलकाता के लिए तीन वाहन से रवाना हुए।
यह बच्चे महाराष्ट्र के औरंगाबाद आईएचएम कॉलेज में अध्ययनरत हैं। सरकार के द्वारा परमिशन दिए जाने के बाद यह बच्चे तीन बाहन से कोलकाता के लिए निकले को सभी बच्चों को ओडिशा में रोक दिया गया जहां टेंपरेचर की जांच हुई उसके बाद वहां से छोड़ा गया सभी बच्चे आज दोपहर में चक्रधरपुर पहुंचे।।
यहां पर स्थानीय पुलिस प्रशासन की देखरेख में अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सकों ने टेंपरेचर जांच की सभी का टेंपरेचर सही पाया गया इसके बाद सभी बच्चों को कोलकाता के लिए रवाना किया गया इस दौरान चक्रधरपुर मारवाड़ी युवा मंच की पूरी टीम पूरी तरह सक्रिय रही सभी बच्चों के लिए भोजन एवं नाश्ता की व्यवस्था कराएं एवं सभी बच्चों का कुशल क्षेम जानने के बाद सभी बच्चे को रवाना किया गया।

Share this News...