बोड़ाम थाना परिसर में निर्मित भव्य शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा 21 को, थाना परिसर में तैयारी बैठक संपन्न, कार्यक्रम आज से शुरू

पटमदा : बोड़ाम थाना परिसर में निर्मित दलमा मुक्तेश्वर बाबा शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महाशिवरात्रि के मौके पर 21 फरवरी को होगा। जिसकी तैयारियां आयोजक कमेटी की ओर से कर ली गई हैं। जानकारी देते हुए आयोजक कमेटी के अध्यक्ष बनमाली बनर्जी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत 19 फरवरी कलश यात्रा के साथ ही होगी। उन्होंने बताया कि गाजे बाजे के साथ 101 महिलाओं की कलश यात्रा बोड़ाम नदी से थाना तक निकाली जाएगी। 20 फरवरी को शिवलिंग का रुद्राभिषेक व शाम को पदावली कीर्तन का आयोजन किया जाएगा वही 21 फरवरी को शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा, शिव विवाह, भजन कीर्तन व रात्रि में छौ नृत्य का आयोजन किया जाएगा। इधर मंगलवार को बोड़ाम थाना परिसर में महाशिवरात्रि पर्व को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान समिति के सदस्यों ने थाना प्रभारी को सड़क पर गश्ती चलाने की सलाह दी। थाना प्रभारी काजल कुमार दुबे ने बताया कि दलमा बूढ़ा बाबा शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती हैं उस दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह के समस्या न हो उस पर समिति के सदस्यों ध्यान रखें दिक्कत आने पर थाना प्रभारी से संपर्क करें। बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी काजल कुमार दुबे, बनमाली बनर्जी, श्यामा पद महतो, रमानाथ महतो, किशन लाल महतो, देवजानी दास, देवेन सिंह, मनबोध महतो, दुर्योधन महतो समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।

Share this News...