बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड के तेलों गांव की एक महिला कोरोना पॉजिटिव

*महिला के घर और आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज करने का भी काम जारी*
बोकारो :- बोकारो के उपायुक्त श्री मुकेश कुमार ने बताया है कि चंद्रपुरा प्रखंड के तेलों गांव की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उस महिला को बोकारो जनरल अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया गया है।

*स्थिति नियंत्रण में है-*
उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, पैनिक होने जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां काम कर रही है। महिला से संपर्क की हिस्ट्री के अनुसार विभाग काम कर रहा है। आवश्यकता पड़ने पर अन्य लोगों के सैंपल की भी जांच कराई जाएगी।

*महिला के घर और आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज करने का भी काम जारी-*
उपायुक्त श्री मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त महिला के घर और आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज करने का भी काम चल रहा है। लोगों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। लोग लॉक डाउन का पालन कर वैश्विक महामारी कोरोना को हराने में सरकार और जिला प्रशासन का सहयोग करें।

========================
*कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर*
*सेंट्रल हेल्पलाइन*: *011- 23978046*, *1075 (TOLL FREE)*
*झारखंड हेल्पलाइन :-104*, *181*
*जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन :- *06542-223475* , *06542-242402*
*100*
*044-331-24222(Toll Free)

Share this News...