बाबूलाल मरांडी ने जारी किया घोषणापत्र, बड़ेे घोटालों की जांच को आयोग गठित करेगी झाविमो

रांची, 27 नवंबर इएमएस बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) ने विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणापत्र जारी कर दिया है। घोषणापत्र में पूर्व में हुए ब?े घोटालों की जांच के लिए आयोग गठित करने की बात कही गई है। घोषणापत्र में कुल 21 सेक्टरों पर फोकस किया गया है।

झाविमो के घोषणापत्र की मुख्य बातें

मनरेगाकर्मियों को प्रति दिन मिलेगी &00 रुपए मजदूरी।
पांच वर्षों में नल के जरिये घर-घर तक पहुंचेगा जल।
90 दिनों में वंचित परिवारों को राशन कार्ड। 10 वर्षों में घर।
पिछ?ो को 27 फीसद आरक्षण।
महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 50 फीसद आरक्षण।
सरकारी कर्मचारियों के लिए बहाल होगी पुरानी पेंशन योजना।
पर्यटन को मिलेगा उद्योग का दर्जा।
90 दिनों में पारा शिक्षकों की समस्याओं का होगा समाधान।
मैट्रिक उत्तीर्ण तथा 12वीं में नामांकन लेने वालों को मिलेगा टेबलेट।
विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग बनेगा।
खिलाडिय़ों की पुलिस बटालियन बनेगी।
राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरियों में सीधी बहाली।
लड़कियां जितना पढना चाहे, सरकार पाएगी।
65 से अधिक उम्र के किसानों को प्रति माह मिलेगी 1000 रुपए की प्रोत्साहन राशि।
सरना धर्म कोड की मान्यता दिलाएगी सरकार

Share this News...