रवि सेन
चांडिल: चांडिल प्रखंड क्षेत्र के चौका मंडल अंगर्तत बानसा में शुक्रवार को दर्जानो जरुरतमंद परिवारो के बीच सोशल दूरी का पालन करते हुए मोदी आहार, सैनिटाइजर, साबुन, मास्क, सुरक्षा कीट वितरण किया गया. लोगो के बीच आहार व कीट का वितरण मंडल अध्यक्ष दिलीप महतो ने किया. इस दौरान दिलीप महतो ने बताया कि सांसद संजय सेठ के सौजन्य से एवं ईचागढ़ के पूर्व विधायक साधु चरण महतो के प्रयास से लोगो के बीच अनाज का वितरण किया गया. इस दौरान उन्होने लोगो से लाॅकडाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरो में रहने का अपिल किया.