बंगाल के मामले पर कहां हैं अवार्ड वापसी गैंग- कैलाश विजयवर्गीय

जमशेदपुर, 12 अक्टूबर (रिपोर्टर) : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सह पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हाल के दिनों में बंगाल में हो घटनाएं घटी है, वह पहली बार नहीं है. वहां तो राजनीति और हिंसा का ‘चोली-दामनÓ का साथ है. वहां डेमोक्रेसी नाम की कोई चीज ही नहीं है. लेकिन न तो भाजपा और न ही वहां की जनता हिंसा का जवाब हिंसा से देगी, बल्कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में प्रजातांत्रिक रुप से देगी. जमशेदपुर में आयोजित एक समारोह में भाग लेने आये श्री विजयवर्गीय ने उक्त बातें पत्रकारों से कही.
मौके पर उन्होंने ‘अवार्ड वापसी गैंगÓ पर हमला बोलते हुए कहा कि बात-बात पर मानवाधिकार उल्लंघन की दुहाई देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बदनाम करनेवाले तथाकथित साहित्यकार, फिल्मकार, पत्रकार आज कहां हैं. उन्हें बंगाल की स्थिति पर भी अपनी बात रखनी चाहिये. गत तीन वर्ष में बंगाल में 85 तथा पिछले एक वर्ष में ही भाजपा के लगभग 30 सक्रिय कार्यकर्ताओं को चुन-चुनकर हत्या कर दी गई. इस संबंध में राष्ट्रपति समेत प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृहमंत्री, बंगाल के राज्यपाल आदि से इस बावत शिकायत की जाएगी.

Share this News...