बंगलाटांड के युवा भी जनसेवा में आगे आये

चक्रधरपूर
चक्रधरपुर के बंगलातांड वार्ड संख्या 18 & 19 के युवा साथी भी इस आपातकाल वाली हालात में अपनी समाजिक जिम्मेदारी समझते हुए देश को कोरोनामुक्त बनाने में हर एक जिम्मेदारी समझा रहे है और और हर तबके का पुरा ख्याल रख रहे है खास कर हर गरीब और बाहर के फंसे हुए प्रदेसियों की हरसंभव मदद कर रहे है। ताकी कोई गरीब भूखा ना रहे भोजन करे और लोकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहे l
इसी क्रम में पिछले 31-3-2020 से दोपहर और रात का भोजन बना कर खिलाया जा रहा है जो की काफ़ी सफलतापूर्वक चल रहा सारी खर्च और जिम्मेदारी युवा साथी अपना बखुभी निभा रहे है
जिसमें प्रमुख रूप से प्रिंस , मक़बूल , हाजी गोरखा,छोटेभाई ,हसन ,दानिश ,शफदर ,मुजाहिद ,इक़बाल ,गुलशेर,अनवर ,करीम,बादशाह,बाबू,जावेद,तौहीद संघर्ष व अन्य हैं।

Share this News...