प्रशासन ने किया चेकपोस्ट का निरीक्षण

रवि सेन
चांडिल : ईचागढ़ प्रखण्ड क्षेत्र के टीकर मे शुक्रवार को प्रखण्ड विकास सतेन्द्र महतो एवं अंचल अधिकारी अभिषेक कुमार द्वारा चेक पोस्ट का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.अंचलाधिकारी ने कहा की हर व्यक्ति जो जरूरी कार्यों के लिए घर से बाहर आये उन्हें मास्क पहनना अनिवार्य है. साथ हि यातायात एवं लॉक डाउन के नियमों का पालन करने का निदेश दिया. कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा इसका सख्ती से पालन किया जा रहा है. साथ ही अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण कर लॉक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है. उन्होंने बाहर जिला से किसी भी व्यक्ति को अनुमति के बीना प्रवेश पर कङाई से जांच कर रोक लगाने का निर्देश भी थाना प्रभारी प्रकाश यादव को दिया .

Share this News...