रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के झाङुआ गांव में गुरुवार को प्रशासन द्वारा बंगाल के बाघमुंडी व चतरा से गांव पहुंचे दो व्यक्तियों को घर मे पर्ची साट कर होम क्वारेंटाइन किया. इस दौरान ईचागढ़ बीडीओ सत्येन्द्र महतो ने ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने व लोगों को लाॅकडाउन में घर मे ही रहने का अपील किया. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० एच एस मुंडा, पुलिस इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद महतो, मुखिया भीष्मदेव महतो आदि उपस्थित थे.