घाटशिला :- प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संजय कुमार दास की अध्यक्षता में आज आज डीपीएम- जेएसएलपीएस, बीपीएम जेएसएलपीएस एवं रूर्बन मिशन की टीम के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक प्रखंड मुख्यालय में आहूत किया गया। बैठक में बीपीएम जेएसएलपीएस द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं डीपीएम जेएसएलपीएस को रूरबन अंतर्गत चल रही योजनाओं की जानकारी दी गई।
*प्रखंड क्षेत्र में संचालित योजनाएं निम्नांकित है, जिनपर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई-*
1) पॉलीहाउस,
2) मोरिंगा कल्टीवेशन,
3) लेमनग्रास कल्टीवेशन,
4) लोक प्रेरक ,
5) पफ राइस मील,
6) लीफ प्लेट मेकिंग ,
7) वर्मी कंपोस्टिंग ,
8) ट्रेनिंग रियरिंग स्मॉल रूमिनेंट
डीपीएम जेएसएलपीएस द्वारा आश्वासन दिया गया कि पॉलीहाउस, मोरिंगा कल्टीवेशन का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ होने वाला है तथा लीफ प्लेट मेकिंग, पफ राइस मेकिंग का टेंडर करना है। वर्मी कंपोस्टिंग के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बीपीएम जेएसएलपीएस को कार्य पूर्ण करते हुए बिल प्रखंड कार्यालय में समर्पित करने को कहा गया। ट्रेनिंग रियरिंग स्मॉल रूमिनेंट के क्रम में ट्रेनिंग करा कर बिल उपलब्ध कराने की बात कही गई तथा लोक प्रेरक के संबंध में जितनी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है उसकी सूची कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया। बैठक में एरिया प्लानर्स एक्सपर्ट शीतल कुमारी, को-ऑर्डिनेटर पंकज कुमार तथा अन्य उपस्थित थे।