पूर्वी सिंहभूम जिले में ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से शराब दुकानों की बंदोबस्ती

पूर्वी सिंहभूम जिले में आज ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से 6 समूह में 10 शराब दुकानों की बंदोबस्ती की गई। 10 दुकान में 5 देशी शराब, 4 विदेशी शराब दुकान की बंदोबस्ती शहरी क्षेत्रों में जबकि एक कंपोजिट शराब दुकान की बंदोबस्ती हल्दीपोखर में किया गया। आज किए गए 10 दुकानों की बंदोबस्ती से राज्य सरकार को सालाना 11 करोड़ 84 लाख 6 हजार रूपए राजस्व कि प्राप्ति होगी। इस प्रकार जिले में कुल 142 में 128 दुकान की बंदोबस्ती हो गई जिससे राज्य सरकार को सालाना कुल 209 करोड़ 84 लाख 52 हजार रूपए की प्राप्ति होगी। पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए सरकार द्वारा 227 करोड़ रुपए सालाना लक्ष्य निर्धारित किया गया था। उक्त लक्ष्य के विरूद्ध अबतक जिले में 92.44 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की गई। इस अवसर पर अपर उपायुक्त सहित सहायक आयुक्त उत्पाद तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share this News...