पुलिस व महिलाओ ने संयुक्त रुप से चलाया शराब बंदी अभियान

रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व ईचागढ़ पुलिस द्वारा गुरुवार को संयुक्त अभियान चलाया गया. एएसआई लोकेश गोप के नेतृत्व में महिलाओं ने सितु पंचायत के पिलीद व भेजाटांड़ टोला व खेङवन में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया. वही इसकी भनक लगते ही अवैध शराब के धंधेबाज मौके से भाग निकले. महिलाओं का कहना था कि वह नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ शुरू किए गए इस अभियान को अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लेंगी. इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर गांव मे पूर्ण शराबबंदी का बीङा उठाई. महिलाओं ने शराब नही पीने व कोरोना को हराने के लिए घर मे ही रहने का ग्रामीणों से अपील किया. मौके पर सहिया रेवती, अलका, अनिता, ठाकुरमनी आदि महिलाए व पुिलसकर्मी उपस्थित थे.

Share this News...